Signal app vs WhatsApp | signal install more than whats app on play store
yes you hear right play store revel that there is a new fast-growing app called signal is going better than Whatsapp
जैसा की सबको पता हे फेसबुक ने व्हाट्स एप्प को 2014 में खरीद लिया था और फेसबुक की वर्किंग स्टाइल सबको पता हे की कैसे वो यूजर के डाटा को उसे करते हे और अब व्हाट्सप्प को फेसबुक में मर्ज होने के बाद वही सारी नीतिया व्हाट्सप्प पर भी लागू होगी और जिसका उदहारण हमें देखने को मिल रहा हे व्हाट्सप्प में एक पॉप अप लगातार आ रहा हे नए टर्म और कंडीशन का जिसको यूजर को एग्री करना ही पड़ेगा जिससे लोगो में एक शक की भावना उत्पन हो रही ही जिससे सभी एक नए प्लेटफार्म की तलाश कर रहे ही तो भारत में टेलीग्राम एक ाचा ऑप्शन ही और साथ में सिग्नल एप्प भी ाचा ऑप्शन ही क्यों की अभी तक ये एप्प बिना किसी बड़े डाटा मॉन्स्टर के काम कर रहे है और हो सकता ही फ्यूचर में व्हाट्सप्प पर एड्स भी आने लग जाये फेसबुक कुछ भी कर सकता है मार्क ज़ुकरबर्ग इन सब बातो की वजह से भट बार विद्रोह का सामना कर चुके ही उन्हें कई बार जज ने लताड़ा भी ही और सिग्नल का पॉपुलर होने का एक कारन यह भी है की टेस्ला के मालिक एलोन मस्क ने ट्वीट करके बोला था की हमे सिग्नल को एक ट्रॉय देना चाहिए तो अब हम देखते ही भविस्ये में केसा रहता ही कोन आगे निकलता है ।